मेरठ, जनवरी 10 -- प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के मंत्री और जिले के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा है कि मेरठ जिले की सभी वक्फ संपत्तियों की विस्तृत जांच का निर्देश दिया है। सभी का चिन्हांकन कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जा हटवाकर अस्पताल और स्कूल खुलवाये जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को मार्च तक शत-प्रतिशत धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए। गोआश्रय स्थलों की उचित देखभाल और स्मार्ट सिटी मिशन, विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया। शुक्रवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों, बजट और कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्...