बक्सर, जनवरी 13 -- युवा के लिए ----- उम्मीद शिक्षा विभाग ने जिले के प्रखंडवार कॉलेज की मांगी है जानकारी सिमरी, इटाढ़ी, राजपुर, चक्की व चौसा में गैर सरकारी कॉलेज है बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी प्रखंड में कॉलेज खुलने की उम्मीद जगी है। शिक्षा विभाग ने प्रखंडवार कॉलेज के वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट की मांग की है। इस आशय की जानकारी डीपीओ (माध्यमिक) नाजीश अली ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग से रिपोर्ट की मांग के बाद सूची तैयार की जा रही है। प्रखंडवार सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज सूची तैयार का विभाग को भेजा जा रहा है। बताया कि यह सूची जल्द ही विभाग को सौंप दिया जाएगा। इस बात के कयास लगाये जा रहे है कि जल्द ही जिले के सभी प्रखंड में कॉलेज खोले जायेंगे। बता दें कि जिले के मात्र दो ही सरकारी कॉलेज हैं जिनमे एक एमवी कॉलेज बक्सर व दूसरा डुमरांव में...