दरभंगा, सितम्बर 3 -- लहेरियासराय। दरभंगा जिला परिषद जिले के सभी 18 प्रखंडों में एक-एक बस स्टैंड बनाएगी। इससे लोगों की सुविधा के साथ जिला परिषद का राजस्व भी बढ़ेगा। यह निर्णय मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिया गया। जिप अध्यक्ष सीता देवी ने बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक में कुल आठ एजेंडों को रखा गया था। विशेष चर्चा के बाद सभी सदस्यों की सहमति से सभी एजेंडों को पास कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के स्वामित्व वाले अललपट्टी स्थित मछली मंडी पर कुछ मछली व्यवसायियों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिला परिषद के राजस्व हित को देखते हुए दर्ज प्राथमिकी को वापस लेते हुए अतिक्रमणकारी मछली व्यवसायियों से समझौता कर विधिवत बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया ...