जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल सहित राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के कंप्यूटर सिस्टम में नया सॉफ्टवेयर लगाया जाएगा। इसके बाद मरीजों की बीमारियों, इलाज और दवाओं की स्थिति पर न सिर्फ जिला स्तर, बल्कि राज्य मुख्यालय से भी निगरानी रखी जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग राज्य स्तर पर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज पर नजर रखेगा। वहीं, जिलों को भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी क्षेत्र में बीमारी बढ़ने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सॉफ्टवेयर बदला जा रहा है। इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेजों से की जा चुकी है। वहां सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और सामने आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। इसके बाद सदर अस्पताल औ...