आगरा, सितम्बर 18 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अटेवा के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद नियुक्त शिक्षकों पर टेट की अनिवार्यता थोपे जाने का विरोध किया गया। जनपद के शिक्षक बड़ी संख्या में कन्या विद्यालय नबाव तरौरा पर एकत्रित हुए। इसके बाद यहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन सदर विधायक व एमएलसी को सौंपा। प्रतिनिधियों ने उन्हें समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत एवं एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि सेवा काल के पूर्व में जब आरटीई लागू किया गया था उस समय सन 2010 में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों से स्पष्ट रूप से कहा गया था कि आपको टीईटी से छूट प्रदान की गई है। श...