चंदौली, अक्टूबर 2 -- चंदौली। न्यायालय के आदेशानुसार गोवंश तस्करी एवं आबकारी अधिनियम प्रकरण में प्रयोग की गई वाहनों की नीलामी जिले के विभिन्न थानों में अलग-अलग तिथियों में की गई। नीलामी की प्रक्रिया संबंधित राजस्व और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से कराई गई। निर्धारित नियमों एवं शर्तों के अनुसार सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वाहन प्रदान किया गया। इसमें गोवंश और शराब तस्करी में पकड़े गए 30 वाहनों के अलावा 62 अन्य वाहन अलग-अलग प्रकरणों में बरामद किए गए थे। नीलामी में सभी वाहनों से कुल 67,32,590 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस क्रम में थाना अलीनगर में कुल 37 वाहनों की नीलामी हुई। वहीं थाना शहाबगंज में 11, थाना कंदवा में 18, थाना बलुआ में 9, थाना चंदौली में 17 वाहनों की नीलामी हुई। अब तक गोवंश तस्करी में प्रयुक्त कुल 112 व...