सुल्तानपुर, जून 16 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के आदेश पर मुख्यराजस्व अधिकारी बाबूराम ने लंबे समय से तहसीलों में तैनात लेखपालों को दूसरे तहसीलों में स्थानांतरित किया है। तबादला पाए लेखपालों में सदर तहसील के सात,बल्दीराय के तीन, कादीपुर के दो, जयसिंहपुर के तीन, लम्भुआ दो लेखपाल शामिल हैं। सीआरओ ने लेखपालों को तत्काल तबादला वाले स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। सीआरओं की ओर से जारी लेखपालों के तबादला आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित में जयसिंहपुर तहसील से लेखपाल राधेश्याम शुक्ल को बल्दीराय,मो.रईश खान को सदर तहसील से बल्दीराय, सदर तहसील से रईश अहमद को तहसील जयसिंहपुर भेजा गया है।जयसिंहपुर से राममिलन मौर्य को सदर तहसील, सदर से अकरम हुसैन को कादीपुर, सदर से राजेश कुमार श्रीवास्तव को कादीपुर,लम्भुआ से मो.उब...