खगडि़या, जनवरी 23 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के विभिन्न क्षेत्र में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। सरस्वती पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने की अपील की है। टियर गैस फायरिंग ड्रिल आयोजित खगड़िया, नगर संवाददाता पुलिस केन्द्र में गुरुवार को दंगा नियंत्रण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान पुलिस बल के जवानों व ट्रेनी जवानों को टियर गैस फायरिंग के बारे में जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि लगातार पुलिस केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 16 गिरफ्तार खगड़िया, नगर संवाददाता बीते 24 घंटे में जिले के विभिन्न थानों द्वारा किए गए कार्रवाई में 16 फरारी व वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लि...