औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- औरंगाबाद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक योजना भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा ने की। इस बैठक में काराकाट के सांसद, राजाराम सिंह, कुटुंबा के विधायक ललन राम, ओबरा के विधायक प्रकाश चंद्र, नवीनगर विधायक चेतन आनंद, गोह के विधायक अमरेंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण, मनरेगा, आवास, खाद्य आपूर्ति, पेंशन सहित योजनाओं की समीक्षा करते हुए का निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में एमडीएम के संचालन, रसोईया के मानदेय भुगतान, पीएम पोषण योजना, छात्रवृत्ति भुगतान की प्रगति आदि की समीक्षा की गई। अध्यक्ष पूर्व म...