हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस। हाथरस जिले को बने दशकों गुजर गए हैं, लेकिन इस साल जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को टीपी नगर की सौगात मिलने की उम्मीद है। बीते दिनों सदर विधायक अंजुला माहौर ने सीएम के समक्ष ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या को रखा है। औधौगिक नगरी में टीपी नगर न होने के कारण कारोबारी माल के आवागमन में दिक्कतें झेल रहे हैं। साथ ही वाहन फुटपार्थो पर खड़ा रहे हैं। चालान का खामियांजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ रहा है। जिले में हर रोज एक हजार लोड वाहनों से माल का अवागमन होता है। इसके बाद भी टीपी नगर नहीं बना है। इस कारण शहर की सड़कों पर सुबह से शाम तक जाम रहता है। जिला बनने के साथ ही यहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी, लेकिन अभी तक हाथरस में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन सका है। हाथरस में हींग, रंग गुलाल, हैंडलूम और पावर लूम,...