एटा, अगस्त 20 -- जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से उमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एटा के मलावन स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड के नए प्लांट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। एटा के मलावन में करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बना श्री सीमेंट प्लांट क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण औद्योगिक मील का पत्थर साबित होगा। इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 8,000 टन सीमेंट की है। इस प्लांट से निकलने वाली सीमेंट का उपयोग न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी किया जाएगा, जिससे एटा का नाम सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में भी दर्ज होगा। सीमेंट प्लांट के शुरू होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। बताया जा रहा है कि ...