रामपुर, जुलाई 7 -- जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित 14 राजकीय विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए कंपनी का ब्रॉड-बैंड कनेक्शन कराया जाएगा। इंटरनेट की सेवा सुचारू रूप से मिलती रहे, इसके लिए आठ महीने का भुगतान एक ही बार में किया जाएगा। इंटरनेट के लिए विद्यालयों में धनराशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इस सुविधा के मिलने से शिक्षकों के साथ बच्चों को काफी काफी मदद मिलेगी। समग्र शिक्षा-माध्यमिक के तहत राजकीय विद्यालयों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय ने पत्र भेजकर अवगत करा दिया है, ताकि जल्द से जल्द इंटरनेट सुविधा मिल सके। जिले में 56 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से 14 विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जिन 14 विद्यालयों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा...