खगडि़या, सितम्बर 6 -- गोगरी । एक संवाददाता जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना एनएच-31 किनारे स्थित मानसी ठाठा में नही किए जाने के विरोध में सर्वदलीय राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को एकदिवसीय धरना दिया। गोगरी प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवान हाईस्कूल मैदान में विकास जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। इस धरने में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आम जनता ने भी भाग लिया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर सरकार ने जिले को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी थी और तत्कालीन जिलाधिकारी ने मानसी ठाठा में इसके लिए जमीन का चयन भी कर लिया था। पर, अब इसे अलौली के बाढ़ प्रभावित इलाके में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने क...