सिमडेगा, जनवरी 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में ब्लड ट्रांसफ्यूजन में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झारखंड सरकार के नए निर्देश ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन को जटिल बना दिया है। अब किसी मरीज को खून चढ़ाने से पहले ब्लड सैंपल का आईडी एनएटी टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। बिना इस टेस्ट के ट्रांसफ्यूजन पर पूर्ण रोक लग गई है। समस्या यह है कि पूरे राज्य में यह जांच की सुविधा केवल रिम्स, रांची में ही उपलब्ध है। जिसके कारण जिले के मरीजों को ब्लड चढ़ाने से पहले ब्लड का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजना पड़ रहा है। जहां जांच और रिपोर्ट आने में घंटों या दिनों का इंतजार होता है। इससे मरीजों को समय पर खून नहीं मिल पा रहा है जिससे खतरे की संभावना बढ़ गई है। बताया गया कि निजी अस्पतालों में भी यह जांच संभव है, लेकिन सरकार ने सिर्फ रिम्स रांची क...