सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को शराब व नशा से जुड़े कारोबार पर नकेल कसने को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार जैन ने स्थानीय व गोपालगंज के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सीवान व गोपालगंज सहित यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों से होने वाले शराब तस्करी व नशा कारोबार को फलने-फूलने के खिलाफ एक विशेष रणनीति तैयार करना था। बताया गया कि जिले में बड़े शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब इनसे सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रही है। कई को जेल के सलाखों तक पहुंचा दिया गया है, जबकि कई अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी करना शेष है। पुलिस ने ऐसे कारोबारियों की एक लिस्ट भी तैयार की है और आने वाले दिनों में इनकी संपत्ति व रुपये सबकुछ जब्त कर लिया जाएगा। एक आंक...