भभुआ, सितम्बर 23 -- प्रधानाध्यापक टैबलेट में रखेंगे आय-व्यय, स्कूल और बच्चों का संपूर्ण डाटा कैमूर जिले में 1182 प्राथमिक व मध्य और 166 हैं प्लस टू विद्यालय ग्राफिक्स 23 सौ 64 टैबलेट दिया गया मध्य व प्राथमिक विद्यालयों को 04 सौ 59 टैबलेट हाई स्कूलों को किया गया वितरित (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को जिले के 1182 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों तथा 166 उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए टैबलेट को वितरण किया गया। यह टैबलेट शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सौंपा गया। वह प्रखंड मुख्यालय में अपने स्तर से प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को देंगे। टैबलेट के माध्यम से प्रधानाध्यापक अपने स्कूलों के आय-व्यय, स्कूल, बच्चों सहित अन्य जरूर...