बक्सर, जनवरी 7 -- युवा के लिए ---- स्वीकृति डीएम के अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति ने दी स्वीकृति दूसरे जिले से पोस्टिंग कराकर आये थे शिक्षक, मिला स्कूल बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के प्राथमिक स्कूलों में 234 शिक्षकों की पोस्टिंग हुई है। इस पोस्टिंग की स्वीकृति डीएम की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय स्थापना समिति ने दे दी है। इस संबंध में डीईओ संदीप रंजन ने बताया कि विभाग के निर्देश पर जिले के बाहर से 234 शिक्षक अपनी पोस्टिंग कराकर आये थे। यह सभी शिक्षक कक्षा एक से पांच के बीच थे। परंतु उन्हें स्कूल आवंटित नहीं हुआ था। विभाग के निर्देशानुसार जो भी शिक्षक पोस्टिंग कराकर आये थे। उनका नाम पोर्टल पर डाल दिया था। इसके साथ ही अन्य जानकारी अपलोड कर दी जाती थी। विभाग के स्तर से ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर विभागीय स...