मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में बुधवार से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 18 सितंबर तक चलेगी और दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक कक्षा पहली और दूसरी की परीक्षा पूरी तरह मौखिक हो रही है, जबकि कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 3216 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में एक साथ परीक्षा शुरू की गई है। शिक्षा विभाग के अनुसार, जिलेभर में करीब 4 लाख 85 हजार छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से कक्षा 1 और 2 के लगभग 1 लाख 20 हजार छात्र मौखिक परीक्षा दे रहे हैं, जबकि ...