चंदौली, अगस्त 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा अभिलेख के आधार पर जिले के 23 पुलिसकर्मियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से बेहतर सेवा के लिए चयनित किया गया है। प्रदेश के डीजीपी की ओर से जारी सूची में सेवा अभिलेख के आधार पर जिले में तैनात उपनिरीक्षक जनक सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा। वहीं मुख्य आरक्षी चालक सत्येंद्र नाथ पांडेय को भी सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह शौर्य अभिलेख के आधार पर उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा को प्रशंसा चिह्न के रूप में सिल्वर देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए भी पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। इसमें एसआई शंभू प्रसाद राय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया...