वाराणसी, मई 27 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। वित्त एवं संसदीय कार्य और प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को जिले के पांच सौ से ज्यादा बेसिक स्कूलों को सौगात दी। उन्होंने सर्किट हाउस सभागार से 96 स्कूलों को आईसीटी लैब और 90 को स्मार्ट क्लासेज से लैस करने के लिए स्थापना कार्यों का शुभारम्भ किया। 329 विद्यालयों में टैब वितरण और 13 पीएमश्री बेसिक विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी के कार्यों का औपचारिक उद्घाटन भी किया। इससे पूर्व वह लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े। मैकाले की शिक्षा पद्धति ने किया नुकसान प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चहुंओर प्रयास हो रहा है। मैकाले शिक्षा पद्धति को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि इससे कई पीढ़ियों का नुकसान...