बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- जिले के निजी स्कूलों के 75 तो सरकारी के 26 फीसदी विद्यार्थियों का अब तक नहीं बना अपार आईडी विभागीय आदेश के बावजूद भी सभी छात्रों का अपार आईडी नहीं बनना खड़े कर रहे हैं कई सवाल निजी विद्यालय में 1,47,194 में महज साढ़े 36 हजार छात्रों का ही बना आईडी सरकारी विद्यालयों में एक लाख 10 हजार छात्रों का नहीं बनाया गया अपार डीपीओ ने प्राचार्यो को तेज गति से अपार आईडी बनाने का दिया है आदेश फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में नामांकिन शत-प्रतिशत छात्रों का अपार आईडी नहीं बन सका। हद तो यह कि चालू शैक्षणिक सत्र समाप्त होने को है, फिर भी जिले में निबंधित निजी विद्यालयों के 75 फीसदी तो...