बांका, जून 15 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में 430 बेड के मेडिकल कॉलेज खुलने से पहले ही यहां के अस्पतालों की भी स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। यहां बांका सदर अस्पताल के अलावे अमरपुर रेफरल अस्पताल, बौंसी रेफरल अस्पताल एवं बाराहाट व धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सी सेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए इन स्वास्थ्य केंद्रों में गायोक्नॉजिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति की गई है। जिससे यहां आपातकालीन स्थिति में सीजिरियन के जरिये भी गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराये जाने की सुविधा है। इस सुविधा से यहां वित्तीय वर्ष 2024-25 में 862 गर्भवति महिलाओं का सीजिरियन कर प्रसव कराया गया है। हालांकि, अभी बांका सदर अस्पताल एवं अमरपुर व बौंसी रेफरल अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य कें...