फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की मध्यमा व उत्तमा की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। जिले में दो केंद्रों पर करीब 558 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। संस्कृत बोर्ड की मध्यमा व उत्तमा की परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा जाएगा। पटल प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हो चुका है। परीक्षा के लिए 558 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से पौने बारह बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा की निगरानी के लिए सचल दल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा की शुचिता कंट्रोल रूम से जांची जाएगी। दोनों परीक्...