मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तहत पुलिस अवर निरीक्षक पद के चयन हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा की अगली कड़ी में 21 जनवरी को जिले में पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भी दो पालियों में जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। प्रशासन के अनुसार प्रत्येक पाली में 7314 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रकार 21 जनवरी को कुल 14,628 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की संभावना है। परीक्षा केंद्र संख्या 3601 आरके कॉलेज रहिका सप्ता रोड में प्रत्येक पाली में 1368 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंद्र रिजनल सेकेंड्री स्कूल जीवछ चौक में 960, इंडियन पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड में 864, पोल स्टार स्कूल जीवछ चौक में 840, जेएन कॉलेज बाबू साहेब चौक में 744, डीएनवाई कॉलेज में 696, आरपीडीजे प्लस टू उच्च विद्यालय जितवा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.