इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- इटावा। एसआईआर में प्रत्येक बूथ पर 1200 मतदाता के मानक के अनुरूप भेजे गए संशोधन प्रस्ताव को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अनुमोदित कर दिया है। इस अनुमोदन के बाद अब इटावा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 944 मतदान केंद्र और 1437 बूथ होंगे, जिन पर मतदान कराया जाएगा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया इन मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। यह सूची जिला निर्वाचन कार्यालय और तहसील कार्यालय पर उपलब्ध करा दी गई है। अब जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 496 बूथ भरथना विधानसभा क्षेत्र में होंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में 365 मतदान केंद्र बनए गए हैं। इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र में 458 बूथ हैं और यहां 242 मतदान केंद्र हैं। जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में 483 बूथ बनाए गए हैं, जबकि मतदान केदो की संख्या 337 है ...