कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। दोआबा के परिषदीय विद्यालयों में पसरी अव्यवस्था अब खंड शिक्षा अधिकारियों को महंगी पड़ने लगी है। डीएम ने मंझनपुर, नेवादा और चायल ब्लॉक के 99 स्कूलों का निरीक्षण कराने के बाद मिली खामियों को मद्देनजर रखते हुए तीनों बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जवाब देने के लिए हफ्ते भर की मोहलत दी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करने का अल्टीमेटम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...