मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के डॉ. प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। वे सैनिक स्कूल नालंदा में जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित हैं। कलमबाग रोड निवासी डॉ. प्रमोद को यह पुरस्कार शिक्षा में नवाचार, स्टेम एजुकेशन को विद्यालयीय स्तर पर बढ़ावा देने, बतौर एनईपी एंबेसडर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, भारतीय ज्ञान संपदा को पाठ्क्रम से संबद्ध करने तथा छात्र-छात्राओं को मनोवैज्ञानिक तथा कैरियर परामर्श में अप्रतिम योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी। डॉ. प्रमोद को पूर्व में सीबीएसई राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा), जीओसी कमेंडेशन 2020, नीति आयोग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, विज्ञान एवं ...