जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) की ओर से शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 11 बजे से जेईपीसी सभागार रांची में होगा। इस समारोह में पूर्वी सिंहभूम के चार शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिंह, बीपीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस की शिक्षिका डॉ. अंजु कुमारी, चाकुलिया के रामनाथ सिंह व विक्टर विजय सामद का नाम शामिल हैं। इस मौके पर सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) प्रशिक्षण से जुड़े शिक्षक-प्रशिक्षक और संबंधित संकाय सदस्य को भी सम्मानित किया जाएगा। परिषद ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज द...