बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 02 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बीच बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। पूरे राज्य भर में इंटरमीडिएट परीक्षा मूल्यांकन के लिए 167 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें पश्चिम चंपारण जिले में केंद्रों की संख्या चार है। बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों की सूची जारी कर दी है। हालांकि अभी मूल्यांकन तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा के साथ साथ मूल्यांकन की तैयारियां भी जारी हैं। पश्चिम चंपारण जिला में कुल चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें एमजेके कॉलेज, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतिया तथा राजकीय प्लस टू विद्यालय कुमारबाग शामिल हैं। ...