सीवान, अगस्त 28 -- गसीवान, निज प्रतिनिधि। कालाजार मुक्त करने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष कालाजार के मरीजों की संख्या मात्र 39 रह गई है। इसमें विसराल लीशमैनियासिस (वीएल) के 18 और पोस्ट कालाजार डरमल लिश्मैनियासिस (पीकेडीएल) के 21 मरीज शामिल हैं। मिले एक आंकड़े के अनुसार जिले में सबसे अधिक प्रभावित जिले के गोरेयाकोठी और भगवानपुर प्रखंडों का नाम शामिल है। गोरेयाकोठी प्रखंड में वीएल के 3 जबकि पीकेडीएल के 5 मरीज मिले हैं। जबकि भगवानपुर प्रखंड में वीएल के 4 और पीकेडीएल के 4 मरीज जबकि महाराजगंज में वीएल के 1 और पीकेडीएल के 4 मरीज मिले हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज कुमार सिंह बताया गया कि कालाजार रोग लिशमेनिया डोनोवानी नामक परजीवी के कारण होता है। ज...