मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी, हिप्र.। चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल व डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, योगा, वूशु, ताइक्वांडो, कुश्ती, बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। डीएम ने खिलाड़ियों को खेल विभाग की योजनाओं से अवगत कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मशाल दौड़ खिलाड़ियों के शपथ ग्रहण के साथ खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। इसके पहले सभी खिलाड़ियों से डीएम ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है की सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। डीएम ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए पूर्वी चंपारण जिला में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। मताधिकार से बड़ा कोई अधिकार नही...