शामली, मई 30 -- सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू की फसल थानाभवन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर की जाती है। गत दो वर्ष से आलू के दाम अच्छे होने से रकबा भी बढ़कर चार हजार एकड़ हो गया है। जनपद के किसान आलू की विभिन्न वैरायटी चिप सोना, फ्राई सोना, डायमंड आदि किस्म के आलू की खेती कर रहा है। हाइब्रिड में आलू की संगम किस्म किसानों की पहली पंसद है। जिले में उत्पादन अच्छा होने से चिप्स आदि विभिन्न उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियां किसानों से सीधे आलू खरीदने आने लगी है। इसका लाभ सीधे किसानों को हो रहा है। आज यानि 30 मई को अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस मनाया जाता है। सब्जियों में सबसे अधिक आलू खाया जाता है। भारत आलू का बड़ा उत्पादक देश है। इसमें शामली जनपद की भी हिस्सेदारी है। जिले में एक बड़े कृषि भूभाग मे इसकी खेती की जाती है। जिले लगभग 4000 एकड मे आलू की ख...