गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता। स्थानीय किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बाज़ार से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया रागी मिशन एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसी क्रम में एमवीएम बघिमा पालकोट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (रागी मिशन) की तीसरी वार्षिक आम सभा यहां टाउन हॉल, में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुई। सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों और प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि वर्तमान में कंपनी से 678 शेयरधारक जुड़े हैं। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व तीन करोड़ रुपये से अधिक दर्ज किया गया,वहीं सकल लाभ 17 प्रतिशत रहा। मिशन ने अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए लगभग 29,500 किसानों से सीधा संपर्क स्थापित किया है। खास बात यह रही कि कंपनी के उत्पाद अब फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ओएनडीसी और ragimission.com ज...