सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। एसपी कार्यालय से जिले के कई पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कई को पुलिस केन्द्र बुलाया गया है तो कई की नए जगह पदस्थापन की गयी है। इस क्रम में अंचल पुलिस निरीक्षक मैरवा अंचल पुनि मुकेश कुमार झा को पुलिस केंद्र बुलाया गया है जबकि अंचल पुलिस निरीक्षण मुफस्सिल अंचल पुनि संजीत कुमार को थानाध्यक्ष मैरवा बनाया गया है। अंचल पुलिस निरीक्षक आंदर अंचल पुनि अब्दुल मजीद को अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल, प्रभारी अभियोजन कोषांग पुलिस कार्यालय पुनि रत्नेश कुमार वर्मा को अंचल पुलिस निरीक्षक मैरवा बनाया गया है। पुलिस केंद्र के पुनि राजेश को अंचल पुलिस निरीक्षक आंदर, प्रभारी एएलटीएफ पुनि अमरजीत कुमार को पर्यवेक्षी पदाधिकारी महाराजगंज अंचल अतिरिक्त प्रभारी एएलटीएफ बनाया गया है। पचरूखी थाना के पुअनि प्रमोद कुम...