मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- जनपद में चल रहे विकास कार्यों में गड़बड़झाला हो रहा है। जिसपर अधिकारियों का कोई विशेष ध्यान नहीं है। संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से इस गडबडझाले को बढावा दिया जा रहा है। शिकायत होने पर हुई जांच के उक्त मामले में प्रकाश में आ रहे है। नगर पालिका के दो नाला निर्माण में खामियां प्रकाश में आयी है। सिंचाई विभाग की तीन सड़कों में खामियां मिली है। डीएम के द्वारा सड़कों की जांच रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है। नगर पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में काफी निर्माण कार्य कराए जा रहे है, लेकिन उक्त निर्माणों कार्यों का उच्चाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण अनियमितताओं को बढावा मिल रहा है। सभासद सीमा जैन की शिकायत पर चेयरपर्सन ने पटेल नगर रजवाहा रोड पर चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया।...