बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- जिले के इस्लामपुर विस में सबसे अधिक रिकॉर्ड 79.5 फीसदी वोट 1990 में पड़ा सबसे कम 37.1 फीसदी वोट अस्थावां में 2005 में होने का है अब तक का रिकॉर्ड मतदाताओं व प्रत्याशियों के साथ ही राजनीतिक विश्लेषक भी बढ़े वोट प्रतिशत की गुत्थी सुलझाने में खपा रहे माथा बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा में इस बार हुए विधानसभा चुनाव ने सबसे अधिक वोटिंग होने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही, अधिकतम वोटिंग होने की चर्चा सरेआम हो रही है। मतदाताओं से लेकर प्रत्याशी तो प्रतिशत के इस गणित में उलझे हुए हैं ही, राजनीतिक विश्लेषक भी इस गुत्थी को सुलझाने में असफल साबित हो रहे हैं। छह नवंबर की वोटिंग के बाद 7 नवंबर की देर शाम में जिला प्रशासन द्वारा जारी फाइनल वीटीआर (वोटर टर्नआउट रिपोर्ट, मतदान प्रतिशत रिपोर्ट) आने के बाद चहुंओर इसी पर माथ...