कटिहार, अक्टूबर 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम ने फिर करवट ली है। अगले 24 घंटे में जिले के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कुछ कम रहने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में मौसम कुछ बदला हुआ रहा और आसमान में करीब 50 प्रतिशत बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को जिले में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति हल्की रही और पछुआ हवा 3 से 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही थी, जिससे वातावरण में ठंडक और नमी बनी रही। देर रात तक बूंदाबांदी की संभावना कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने आगे बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। किसानों और आम नागरिकों को हल्की व...