गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- गाजियाबाद। जिले की 18 टीबी यूनिट पर तीन दिन में 638 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। जनपद में 15871 टीबी मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एचआईवी और टीबी मरीजों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव ने बताया कि जनपद में 15871 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें 7783 पुरुष, 8082 महिला और छह ट्रांसजेंडर उपचाराधीन हैं। सेवा पखवाड़े के तहत पिछले दिनों सीवाई-टीबी इंजेक्शन के माध्यम से जिला कारागार में चिह्नित किए गए 77 संदिग्ध टीबी बंदियों का पोर्टेबेल एक्स-रे मशीन से जांच की गई। इनमें से केवल एक मरीज में जांच के बाद पुष्टि हुई है। एक अन्य मरीज में बीमारी स्पष्ट नहीं होने से नॉट जांच कराने की तैयारी की जा रही है। अब बंदी की दवा शुरू की जा रही है...