हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- लालगंज । संवाद सूत्र जिले की सरकारी सभी सिंचाई योजना पूर्णत ध्वस्त हो चुकी है। चाहे वह उदवह सिंचाई योजना के अंतर्गत नहर, नहरी व्यवस्था हो या सरकारी नलकूप व्यवस्था। जिसके कारण रबी उत्पादक किसानों को फसल में सिंचाई करने में काफी दिक्कत हो रही है। गंडक नहर जो 1960 के दशक में शुरू हुई वह कई जगह भूमिविवाद के कारण अब तक पूरी नहीं हो सकी। लालगंज प्रखंड के रेपुरा गांव तक नहर की खुदाई हुई पर उसके आगे नहीं बनी। एक दशक पहले तक इस नहर में पानी आता था। इससे रबी और खरीफ दोनों फसलों की सिंचाई हो जाती थी। परंतु अब पानी आता नहीं, कभी आता भी हैं तो असमय। कई बार तो धान की फसल पकने के समय पानी आया। जिससे धान की तैयार फसल भी बर्बाद हो गई थी। ब्रिटिश कालीन नहरी व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। कहीं कहीं थोड़ी बहुत बची है। जिसका लाभ खरीफ फसल में...