मोतिहारी, सितम्बर 24 -- मोतिहारी,निप्र। सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज आप सभी बदला हुआ बिहार देख रहे हैं। इसे बनाने,सींचने व गति देने का काम सीएम नीतीश कुमार ने किया है। डिप्टी सीएम श्री चौधरी बंजरिया प्रखंड के चैलाहां यज्ञशाला मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज मोतिहारी से पटना मात्र ढाई घंटे में लोग पहुंच जाते हैं। आज हर गांव के घरों में बिजली पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण के सभी 12 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा । इसको लेकर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ उसी तरह बिहार में भी माता सीता का भव्य मंदि...