किशनगंज, दिसम्बर 28 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में उपलब्ध सभी सरकारी जमीन का अब व्यवस्थित रिकॉर्ड अंचल लैंड बैंक के माध्यम से तैयार किया जाएगा। यह पूरा लेखा-जोखा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज रहेगा, जिससे विकास योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता तुरंत सुनिश्चित हो सके। यह निर्देश बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सी. के. अनिल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में प्रधान सचिव के साथ अपर समाहर्ता (राजस्व) अमरेंद्र कुमार पंकज, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, जिले के सभी अंचलों के अंचलाधिकारी (सीओ) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। हर अंचल लैंड बैंक की स्थापना पर विशेष जोर समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान सचिव सीके अनिल ने स्पष्ट कहा कि जिले के प्रत्येक अंचल में ल...