बागेश्वर, दिसम्बर 22 -- जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस एक बार फिर मुखर हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों की कमी, जन औषधि केंद्र के लगातार बंद रहने, एंबुलेंस सेवा बदहाल रहने तथा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का डाइट चार्ट सार्वजनिक नहीं करने पर आपत्ति जताई है। शासन तथा प्रशासन से बदहाल सेवा में सुधार की मांग की है। जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को पहले एसडीएम प्रियंका रानी से मिले। इसके बाद ब्लॉक सभागार में पहुंचे। यहां जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे से मुलाकात की। उन्हें जिले की स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेस ने विशेष डॉक्टर तैनात करने, सीएमओ कार्यालय में अटैच डॉक्टरों को मूल तैनाती स्थान पर भेजने, जिला अस्पताल में पर्ची काउंटरों ...