बोकारो, नवम्बर 24 -- चास, प्रतिनिधि। कई दशक बाद जिले की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर बिजली विभाग की ओर से पहल शुरू की गई है। जिसमें चास में पावर ग्रीड सब स्टेशन निर्माण की योजना है। विभाग की ओर से करीब दस एकड़ जमीन की मांग जिला प्रशासन से की गई है। मामलें पर विभाग के ईई ने बताया कि जमीन की स्वीकृति मिलते ही विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चास में ग्रीड बनने से चास सहित पूरे जिले में पावर वितरण व्यवस्था दुरूस्त होगी। नये सब स्टेशनों को इससे जरूरत अनुसार पावर दी जा सकेगी। इस बाबत विभाग के ईई ने बताया कि पावर ग्रिड स्टेशन को लेकर 220 केवी का लाइन अलग से मिलेगा। पावर ग्रिड स्टेशन से 33 केवी का 10 वेव निकाला जाएगा। पावर ग्रिड स्टेशन के बन जाने से चास, चंदनकियारी, पिंड्रजोरा, चिराचास में बिजली कटौती व लो वोल्टेज ...