रामपुर, जुलाई 11 -- भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशध्यक्ष और मंडलध्यक्ष ने जनपद में नौ जुलाई को बनाई गई नई कमेटी को पूरी तरह अमान्य घोषित कर दिया है। जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के अनुसार संगठनात्मक गतिविधियों का संज्ञान लेते प्रदेशध्यक्ष राजपाल शर्मा और मंडलध्यक्ष मनोज चौधरी ने बीते नौ जुलाई को जनपद में बनाई गई नई कमेटी को अमान्य घोषित किया है। साथ ही संगठन से निष्कागित किए गए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुनः बहाल किया गया है। इसके अलावा पदाधिकारियों ने इन सभी विषयों पर समन्वय के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जोकि शीघ्र ही जनपद में बैठक आयोजित कर पूरी स्थिति पर रिपोर्ट देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...