बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया, संवाददाता। शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने कन्यादान योजना के माध्यम से सामाजिक सहयोग की एक और मिसाल पेश की है। संस्था से जुड़े जिले के तीन सदस्यों समेत प्रदेश की 257 अभिभावकों की बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रुपये के 'शगुन चेक' के रूप में 1.41 करोड़ की धनराशि दी गई है। टीएससीटी के जिला पदाधिकारियों ने रविवार को नगर के कालिंदीपुरम (बहादुरपुर) निवासी अंजना सिंह (कंपोजिट विद्यालय भरखरा, बेरूवारबारी), बिल्थरारोड क्षेत्र के किड़िहरापुर निवासी रामप्रवेश मौर्य (उच्च प्राथमिक विद्यालय उधरन, सीयर) व मऊ जनपद के अदारी की निवासी रजिया खातून (प्राथमिक विद्यालय रजमलपुर उर्फ नवापुर नंबर-2, रसड़ा) को बेटियों क...