शामली, जून 6 -- शासन के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अधिकारी द्वारा गांवों का प्रस्तावित परिसीमन शासन को भेज दिया गया है। 230 ग्राम पंचायतों के प्रस्तावित परिसीमन में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, गत पंचायत चुनाव को देखा जाए तो कैराना देहात ग्राम पंचायत का एरिया कम हुआ है। करीब सात हजार की आबादी कैराना नगर पालिका में चला गया है लेकिन यह सब 2022 में पहले ही हो चुका है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शासन ने गत पंचायत चुनाव के बाद अब तक ग्राम पंचायतों एवं राजस्व गांवों के नगर निकायों में सीमा विस्तार में शामिल होने के बाद प्रस्तावित नया परिसीमन मांगा है। यह प्रस्ताव सभी जिलों से 5 जून तक मांगा गया था। जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित परिसीमन भेज दिया गया है। जिले में कोई ग्राम पंचायत नगर पंचायत अथवा न...