जहानाबाद, नवम्बर 23 -- घोसी, निज़ संवाददाता। जहानाबाद जिले का टॉप टेन अपराधी आकाश पासवान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन दास ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना में छापेमारी कर आकाश पासवान को मौके से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आकाश पासवान पर लुट, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे एक दर्जन मामला घोसी थाना समेत राज्य के कई जिलों में दर्ज है, जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जेल भेजा गया। आकाश पासवान इलाके में चर्चा में तब आया था जब ओकरी बाजार में खुलेआम दिनदहाड़े हथियार लहराते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसके कारण पूरा ओकरी बाजार बंद रहा था। इस घटना के बाद आकाश पुलिस के रडार पर था। लेकिन, उ...