संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में जिले के कवि एवं लेखक चंद्रशेखर मिश्र के काव्य संग्रह का विमोचन किया गया। उनके काव्य संग्रह 'हरा नहीं पाओगे मुझको' का विमोचन देश के जाने माने लेखक हिमाचल प्रदेश साहित्य अकादमी से पुरस्कृत डा. दिनेश धर्मपाल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लेखकों तथा पाठकों एवं साहित्य प्रेमियों ने मुक्त कण्ठ से पुस्तक की सराहना की। डा. दिनेश धर्मपाल ने कहा कि चन्द्रशेखर मिश्र उन कवियों में हैं जिनकी कविताएँ पढ़ते हुए पाठक को यह अनुभव होता है कि कविता किसी कल्पना लोक की उड़ान नहीं, बल्कि यथार्थ की जमीन पर खड़े होकर सच से संवाद करने की प्रक्रिया है। उनकी कविताएँ जीवन के छोटे-छोटे अनुभवों से जन्म लेती हैं। धीरे-धीरे व्यापक सामाजिक अर्थों की ओर विस्...