बागपत, सितम्बर 28 -- इन दिनों समूचा जनपद बुखार से तप रहा है। जनपद में बुखार, उल्टी, दस्त के सबसे अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं। डेंगू का प्रकोप भी जनपद में देखने को मिल रहा है। जनपद में अभी तक चार मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। वहीं, बुखार रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार के लिए पहुंच रहे है। जनपद में बुखार का कहर अपने चरम पर है। जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की लंबी कतार प्रतिदिन लगी रहती है। काफी संख्या में बुखार, उल्टी व दस्त के मरीज अस्पताल में भर्ती भी हैं। हालांकि जिला अस्पताल डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है। वहीं, जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में रोजाना 250 से 300 मरीजों की खून की जांच हो रही है। जिसके चलते लैब के बाहर हर समय मरीजों की कतार लगी रहती है। दूसरी ओर जिला अस्पत...