मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। जैसे-जैसे मौसम परिवर्तन हो रहा है, वैसे-वैसे जनपद में इन दिनों बुखार आदि के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रहा है। जनपद में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। बुखार के रोगी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को रोगियों की काफी भारी भीड़ रही। स्वास्थ्य विभाग ने 25 डेंगू के मरीज पाए जाने की पुष्टि की। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में 400 से अधिक मरीजों को देखा गया, जिनमें बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी शामिल हैं। इन मरीजों में करीब 150 से अधिक बुखार के मरीज हैं, जिनकी खून की जांच कराई गई। कुछ गंभीर मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में 30 से अधिक मरीज बुखार, उल्टी व दस्त के भर्ती हैं। हालांकि जिला चिकित्सालय में कोई डेंगू का मरीज भर्ती नहीं है। जिला चिकित...